संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकदमा रामजी श्रीवास्तव निवासी कनक सिटी गली नंबर एक सरीपुरा रोड़, थाना ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा तहरीर जिसमें कुछ अज्ञात बदमाश मोहल्ले में अपने साथ लाठी डण्डों को लेकर गाली-गलौच करते हुए वादी की पत्नी के साथ मारपीट करने व जान से मरना की धमकी देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, अभियुक्तगण वांछित थे काफी समय से फरार चल रहे थे, थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचना मिली, वांछित अभियुक्तों को 1 अशोक कुमार यादव, निवासी 356,318,6,सरीपुरा नियर गुप्ता आटा चक्की आलमनगर आवास विकास कालोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ,2 सत्यम यादव निवासी दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं, सेम पता, अभियुक्तो को सोना भट्टा के पास चौकी रिंग रोड के पास गिरफ्तार किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,