देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना सोहरामऊ व थाना अजगैन पुलिस द्वारा चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण रामकुमार लोधी पुत्र स्व० लाला निवासी ग्राम रूद्रवारा पो० अर्जुनामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव सं० मु0सं0-626/24 मु0अ0सं0 2332/20 धारा-138 B EC ACT थाना APT,पृथ्वीपाल पुत्र स्व० उदैत,मनीष पुत्र पृथ्वीपाल निवासीगण ग्राम मिश्रापुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव सं० केस नं0-848/23 मु0अ0सं० 169/17 धारा-323/504/506 भादवि थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना अजगैन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त गुड्डू पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भटपुरा थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष संबन्धित केस नं0 105/2015 अंतर्गत धारा 125(3) दं०प्र०स० को उसके घर पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया तथा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।