सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोहा पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उ0नि0 पंकज कुमार सोनकर मय हमराह पुलिस बल द्वारा केस नम्बर 1602/19 NCR No. 140/18 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 04 उन्नाव द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण 1. रविशंकर पुत्र रामऔतार 2. गुड्डू उर्फ संजय पुत्र जागेश्वर निवासीगण ग्राम पश्चिमगांव ग्राम जबरैला थाना असोहा को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।