देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दही पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरे को कब्जे से लूटे गये 45,000/- रु0, घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
14.08.2024 को वादिनी फूलन पत्नी चिनगू नि० ग्राम जंगपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव मंगतखेडा पुरवा से अपनी भैस को 75000/- रूपये में बेचकर अपने परिवार के साथ आ रही थी जिसमे उनके परिवार के रामकुमार के पास 75000/- रूपये थे और पुरवा मोड पर उतकर अजगैन के तरफ जाने के लिये किसी साधन का इंतजार कर रहे थे कि तभी तीन व्यक्ति कार से आये और वादिनी व वादिनी के परिजनो को कार में बैठाकर ले गये और आगे 500 मीटर लखनऊ की तरफ जाकर वादिनी को उतार दिया तथा वादिनी के भाई रामकुमार से मारपीट कर 75000 रूपये ले लिये और आगे जाकर गाडी से उतार दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना दही पर वादिनी की सूचना के आधार पर समुचित धाराओ में आभियोग पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 25.08.2024 को थाना दही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वर्कशाप मोड से फैक्ट्री एरिया रोड पर एक स्विफ्ट कार नं0 UP 32 GK 4878 से अभियुक्त रितेश भारद्वाज उर्फ सचिन पुत्र रामसेवक नि० मोहल्ला दलवीर खां थाना शमशाबाद जनपद फरूखाबाद उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 186/24 धारा 309 (4) बीएनएस से सम्बन्धित 45000/- रूपये नगद बरामद किया तथा स्विफ्ट डिजायर कार के अन्दर से पकडी गयी गाडी की सही नंबर प्लेट सं0 UP 32 JF 3011 मय आर0सी0 के बरामद की गयी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये अन्तर्गत धारा 309(4)/417(2)/319(2)/318(4)/336(3)/336(4) बीएनएस में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।