थाना नाका प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना नाका पुलिस को वन विभाग व इंटेलिजेंस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, होटल गणेश पंचमुखी नियर दूध मण्डी चारबाग से आरोपी विश्वजीत नियोगी, निवासी जनाफुल नॉर्थ परगना पश्चिम बंगाल 743263, गिरफ्तार किया गया, उक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, कब्जे से स्पोटेड पौण्ड टर्टल 14, 2 इंडियन रूफ्ड टर्टड,165, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,