उन्नाव।।जनपद न्यायालय परिसर में वादकारियों अधिवक्ताओं एवं आम जनमानस को आयुर्वेदिक, एवं होम्योपैथिक उपचार किये जाने हेतु जनपद न्यायालय, उन्नाव परिसर में स्थित सेन्ट्रल हाल में आयुष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव के करकमलों के द्वारा शिविर का उद्धाघाटन किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 कप्तान सिंह ने बताया है कि आयुर्वेदिक चिकित्साधिकायों में डा0 नीरज सोनी व डा0 संदीप कुमार के द्वारा 482 रोगियों का परीक्षण एवं आयुर्वेदिक औषधिया वितरण किया गया। अग्निकर्म चिकित्सा, गोश्रंग अवचारण, चिकित्सा कपिंग (हिजामा) थैरेपी, कंडक्श विधि से अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा एवं लीच थैरेपी विधि का उपयोग किया गया।नोडल अधिकारी आदरणीय शिप्रा आर्या , मनीष निगम , अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव, मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव डा0 सत्य प्रकाश एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सराहनीय योगदान किया।