संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने मुखबिर खास ने बताया साहब मड़ियांव पल के नीचे एक काले कलर की बाइक पर बैठा हुआ है, उसके पास देसी असलाह है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बताई भी जगह पर पहुंच कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, नाम पता पूछने पर अपना नाम मानस शुक्ला बताया, निवासी म0न0 ए 30, आवाज विकास कॉलोनी ए ब्लॉक कोतवाली सीतापुर, हाल पता पल्टन छावनी थाना मड़ियांव लखनऊ,2 अभिषेक कनौजिया, निवासी गद्दीपुर रामकोट कोतवाली सीतापुर हाल पता पल्टन छावनी थाना मड़ियांव लखनऊ, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 3 खोखा कारतूस 315,व एक जिन्दा कारतूस 315, बोर, एक तमंचा 12 बोर 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,