सचिन पांडे
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के बहाउद्दीन गांव के रहने वाले गुलाब राठौर (26) पुत्र मिश्रीलाल अपने घर से जरूरी काम होने की बात कह कर बाइक से निकाला और परियर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान परवासा मोड़ के पास उसकी बाइक में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक दो भाई और दो बहन थे। पिता मिश्रीलाल ने बताया कि गुलाब राठौर सबसे बड़ा बेटा था। एक्सीडेंट आते समय हुआ या जाते समय इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई