देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गंजमुरादाबाद नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रम कराए गए। जिसमें बच्चों द्वारा रंगोली बनाने के साथ ही चित्रकला/ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई। इसी के साथ ही नगर के बीआरसी कार्यालय के पास स्थित कन्या कामोत्तर विद्यालय में बच्चों से चित्रकला/ पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता संबंधित चित्र बनाकर अच्छा संदेश दिया गया। इस मौके पर फजलुर्रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र का निर्माण, विकास और प्रगति किसी देश के युवाओं के योगदान पर निर्भर करता है। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में युवाओं का विकास और उनके जीवन से जुड़ी समस्याओं को समझना जरूरी है। युवाओं की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान निकाला जाना चाहिए ताकि वह समाज के लिए आवाज उठा सकें। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो० कामिल कुरैशी सहित कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।