उन्नाव।। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर्व तथा 13 से 15 अगस्त 2024 को हर घर तिंरगा अभियान को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराए जाने उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विभागवार कार्याक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वतंत्रता दिवस पर्व पर हर घर तिंरगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक समस्त सरकारी भवन, समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा शहीद चन्द्रशेखर आजाद बदरका, डौडिया खेड़ा में राजा राव रामबक्श सिंह, बक्सर स्थित शहीद स्मारक व शहीद चन्द्रिका बक्श सिंह स्मारक बेंथर के स्थान प्रकाशमान किये जाएं तथा शहीद स्थलों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस/पीएसी बैण्ड का वादन किया जाए। जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला एवं जिला कारागार में रक्तदान, फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम कराए जाएं। समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवनों व स्कूलों पर प्रातः 8ः00 बजे से ध्वजारोहण व राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में स्थित शहीद स्मारकों व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियांे को सख्त निर्देश दिए हैं कि झण्डा फहराने में झण्डा संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में कहीं भी किसी भी जगह पर राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं होना चाहिए। झण्डा लगाने के साथ-साथ उसे निर्धारित प्रोटोकाॅल के मुताबिक सम्मान देना भी जरूरी है। उन्होंने समस्त नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कटे-फटे एवं डैमेज्ड झण्डे को डिस्पोज करने के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराए जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस सेनानियों के निवास पर जाकर उनके आश्रितों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने सीओ यातायात को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमोें के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग हर घर तिंरगा अभियान में अनिवार्य रूप से सहभागी बने। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की भांति हर घर तिंरगा अभियान हेतु झण्डों की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दो करोड़ झण्डों का उत्पादन करके एवं शहरी क्षेत्रों में झण्डों की आपूर्ति हेतु 50 लाख झण्डों का उत्पादन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव व रनवीर सिंह, सीओ सदर सोनम सिंह, डीडीओ संजय पाण्डेय, पीडी तेजवन्त सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रदीप पाण्डेय, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी गण आदि गणमान्य उपस्थित रहे।