उन्नाव।।जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक व कम लागत के निर्माणाधीन विकास कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में कहा कि अधिकारी गण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण कराएं एवं पूर्ण परियोजनाओं को बिना किसी विलम्ब के हस्तगत भी कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारीगण 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण कर नियमित रूप से प्रगति का जायजा लेते रहें, ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो। सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए जाएं। किसी भी निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी गण हस्तगत परियोजनाओं को चैक कर लें, जिससे ये पता चल सके कि परियोजना संचालित है अथवा नहीं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों का जन प्रतिनिधियों के माध्यम से तुरन्त शुभारम्भ कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चित्रा दुबे सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।