ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।सराफा व्यापारी की कनपटी पर कट्टा लगा कर सात लाख के गहनों की लूट, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे रायबरेली की ओर भाग निकले।
बता दें कि जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक सराफा व्यापारी लुटेरों का शिकार हो गया।थानाक्षेत्र के भगवंतनगर निवासी उमेश कुमार सराफा का काम करते हैं।बुधवार को करीब 3 बजे उमेश थैले में जेवर लेकर अपनी स्कूटी से पास के ही बरवलिया गाँव जा रहे थे। उसी दौरान मुनऊखेड़ा- जपसरा मार्ग पर पीछे से आए दो बाइकों पर सवार नकाबपोश चार लुटेरों में एक ने स्कूटी में पीछे से पैर मार दिया जिससे उमेश की स्कूटी से गिर गए।उमेश के गिरते ही चारो में से एक लुटेरे ने उनकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया और जेवरों का थैला छीन कर रायबरेली की ओर भाग निकले।
जाँच में जुटी पुलिस पुलिस घटना की सूचना मिलने ने बाद पुलिस आस पास के लोगो से पूछताछ की।पुलिस ने उन्नाव-रायबरेली सहित अन्य मार्गों पर वाहन चेकिंग और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की पर कोई सुराग नहीं मिला। शाम सात बजे एएसपी दक्षिणी अखिलेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र मिश्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।