
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक से पैसे निकालने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दे दिनांक 13.04.2024 को मुन्नी तिवारी पत्नी स्व० कृष्ण लाल तिवारी निवासिनी मोहल्ला भटपुरी कस्बा व थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी थी कि उसका बड़ा बेटा मंगला प्रसाद तिवारी उम्र करीब 40 वर्ष ने मेरी दो एफडी चोरी करके धोखा व कपटपूर्ण तरीके से बैंक ले जाकर फर्जी तरीके से उक्त एफडी की धनराशि निकाल ली गयी है। जिसके संदर्भ में थाना बांगरमऊ पर मु0अ0स0112/24 धारा 380/420/467/468/471 भादवि बनाम मंगला प्रसाद उपरोक्त पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 25.12.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मंगला प्रसाद तिवारी पुत्र स्व० कृष्ण लाल तिवारी निवासी मो० भटपुरी कस्बा व थाना बागरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष को कल्याणी नदी तिराहा पुल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।