देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।पड़ोसी गांव के दबंगों ने दिव्यांग किसान के बाग़ में रात के समय इलेक्ट्रिक आरा मशीन से पुराने आम के करीब एक दर्जन फलदार वृक्षों को काट डाला। आरा मशीन चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। तब दबंग आरा मशीन लेकर भाग निकले।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरियावर निवासी दोनों हाथों से दिव्यांग शबीब पुत्र शमीम अली द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका क़रीब 40 वर्ष पुराना आम का बाग़ गांव के उत्तर करीब दो सौ मीटर दूर स्थित है। दबंग किस्म के पड़ोसी खेत मालिक सलीम, अलीम व कलीम निवासी ग्राम अतरधनी बीते कई माह से आम के पेड़ काटने का दबाव डाल रहे थे। बीते शनिवार की रात सलीम आदि ने चोरी से इलेक्ट्रिक आरा मशीन के जरिए उसके बाग में खड़े करीब एक दर्जन हरे व फलदार आम के पेड़ काट डाले। आरा मशीन चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े। तब दबंग आरा मशीन सहित बोलेरो गाड़ी से भाग खड़े हुए। पीड़ित दिव्यांग ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।