सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम बेहरी पुरवा स्थित स्वतंत्रता सेनानी एवं बांगरमऊ के पूर्व विधायक स्वर्गीय सेवाराम के आवास पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों की बैठक हुई। बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकारों से सेनानी आश्रितों को राष्ट्रीय परिवार घोषित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई गई।
स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मुहिम के तहत आज रविवार को आयोजित बैठक में सेनानी आश्रित एवं उन्नाव बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि उनके पिता गयाप्रसाद शुक्ल निर्भीक सहित भूपेंद्र नाथ शुक्ल एडवोकेट हफीजाबाद, पूर्व विधायक सेवाराम, पूर्व विधायक मुल्ला हंस, साहब लाल द्विवेदी भुलभुलिया खेड़ा, रुद्र नारायण दीक्षित राजेपुर, क्षेत्रपाल सिंह परशुराम पुर, मौजीलाल आर्य नसिरा पुर व दूलम सिंह आदि ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और कई वर्षो तक जेल की यातनाओं को सहन किया। किंतु आजाद भारत में सरकारों द्वारा उनके आश्रितों को वह सम्मान नहीं मिल सका, जिसके वे हकदार थे।
स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नाथ शुक्ल एडवोकेट के पौत्र शशांक शेखर शुक्ल ने कहा कि अब सभी सेनानी परिवारों को अपने पूर्वजों के मान-सम्मान के लिए सर्वोच्च पराक्रम प्रदर्शित करना होगा। जिससे हम सब की आवाज सत्ता के कानों तक पहुंच सके। अंत में शशांक शेखर शुक्ल ने सभी सेनानी आश्रितों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में जगदीश नारायण दीक्षित, हरिशरन , हरिकृष्ण, विपिन द्विवेदी, सुरेंद्र बाजपेई, गरिमा दीक्षित, रवींद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव शुक्ल, रोहित पांडेय व पप्पू त्रिवेदी आदि सेनानी आश्रित शामिल हुई