उन्नाव।विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के परियर गांव में गंगा तट से तीन किलोमीटर पहले भगवान श्री राम के पुत्र लव कुश द्वारा स्थापित बाबा बलखंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पिछले चार माह से पीने के पानी की सप्लाई ठप पड़ी हैं।जल निगम के एक्चियन से कहा तो उन्होंने बताया 26 जनवरी 2025 के बाद सप्लाई चालू होगी।परिसर में हैंड पाइप का पानी खारा है।सावन माह में दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते है।आवश्यकता को देखते हुए सफीपुर की चेयर मैन गरिमा बाजपेई पत्नी सौरभ बाजपेई उर्फ राजा बेटा के सामने पीने के पानी की समस्या रखी गई।तो उन्होंने तुरंत सोमवार को एक टैंकर पीने का पानी उपलब्ध कराया और यह टैंकर पूरे सावन माह तक मंदिर में रहेगा। बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति व बलखंडेश्वर सेना ने चेयर मैन गरिमा बाजपेई के परिवार के लिए मंगल कामना की।
Check Also
Close