पश्चिम एसीपी राजकुमार सिंह ने सख्त दिये निर्देश कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी कार्यवाही,
वहीं थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज को मुखबिर खास की सूचना पर, भिन्न भिन्न स्थानों से दो वारंटी 1 हसन,नि0 450,130,नियर मीरानसाहब इमामबाड़ा मुफ्तीगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ,2 अफजल उफॅ शेरू,नि0 414,261,सराय माली खां थाना ठाकुरगंज लखनऊ, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,