देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। हसनगंज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद हसनगंज द्वारा नगर पंचायत मोहान स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों की जांच कराई गई, जिसमें तरुण प्रताप सिंह तहसीलदार हसनगंज आशुतोष पांडेय नायब तहसीलदार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार व चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने मोहान तिराहे पर स्थित माँ वैष्णो स्वीट्स, मटरिया स्वीट हाउस जय बाला जी स्वीट तथा मटरिया की मशहूर बर्फी वाले कि दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी दुकानों से मिठाइयों के सैम्पल लिए गए। 3 दुकानों पर मिठाई को डिब्बे के साथ तौलने के कारण घटतौली में चालान किया गया। 2 अन्य दुकानों पर सत्यापन प्रमाण पत्र समय से मोहर न लगवाने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।