सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कैरियर स्टडीज संस्थान द्वारा उन्नाव जिला प्रशासन के सहयोग से परियोजना लक्ष्य 2024 का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को उच्च शिक्षा की तैयारी, हितधारकों के बीच जागरूकता, रोजगार कौशल का विकास, शैक्षिक और कैरियर परामर्श पाठ्यक्रम एवं सही कोर्स व कैंपस की पहचान कराना है। इस मौके पर उन्नाव के पूर्व जिलाधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ लोक वित्त सलाहकार, आईएएस अरुण आर्य द्वारा जानकारी दी गयी कि कैरियर स्टडीज संस्थान (आईसीएस) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एक क्रांतिकारी पहल के रूप में एक व्यापक करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन कार्यक्रम, परियोजना लक्ष्य 2024 शुरू किया गया है।
उन्होने बताया कि यह परियोजना छात्रों को अपने करियर के बारे में सूचित करने, निर्णय लेने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से, परियोजना लक्ष्य उन्नाव जिले के 12 चयनित स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अत्याधुनिक करियर मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएं प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार और अपने संबंधित कैरियर में सफल बनाने के लिए तैयार करना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे जनपद के प्रबन्धक, शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा छात्र एवं छात्रएं इस पहल से अधिक से अधिक जुडे़गे तथा इसका लाभ उठायेंगे। इस परियोजना से जुड़ने वाले छात्रों को अपना कैरियर बनाने व भविष्य सवारने के लिए एक अच्छा रास्ता मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एसपी सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रधानाचार्या प्रतिमा पुरी व शिक्षक तथा प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा आईसीएस के सदस्य आदि उपस्थित रहे।