थाना प्रभारी श्रीकांत राय को थाने की कमान सौंपी गई है,
अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी करते हुए नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज को मुखबिर खास की सूचना पर, मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त इम्तियाज निवासी रायपुर दशहरी निकट बिटाना देवी स्कूल रमजान के मकान थाना दुबग्गा लखनऊ, कैटिल कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,