देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 23.07.2024 को पीड़िता / वादिनी मुकदमा द्वारा थाना बिहार पर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 176/2024 धारा 74/333/352/351(2) / 351 (3) BNS बनाम 1. पवन कुमार रावत 2. विजय कुमार उर्फ पप्पू पुत्रगण स्व० बिन्दा प्रसाद उर्फ वृन्दाबन रावत निवासी ग्राम रामपुरलोन थाना बिहार जनपद उन्नाव पंजीकृत किया गया। पीड़िता के धारा 183 BNSS के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 BNS की वृद्धि की गयी। आज दिनांक 27.07.2024 को उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त पवन कुमार रावत पुत्र स्व० बिन्दा प्रसाद उर्फ वृन्दाबन रावत निवासी ग्राम रामपुरलोन थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र करीब 42 वर्ष को उन्नाव-लालगंज हाईवे बजौरा अन्डर पास पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।