उन्नाव।।गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा गांव में रहने वाला एक युवक शनिवार की सुबह घर से सब्जी तोड़ने के लिए खेतों के लिए निकला था। कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। तभी उसका शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार पीपरखेड़ा गांव के रहने वाले राम प्रकाश का बेटा रविशंकर (24) शनिवार की सुबह 10 बजे अपने घर से खेतों में बोई भिंडी की फसल को तोड़ने के लिए निकला था। काफी देर हो जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो मां प्रेमा देवी ने उसकी तलाश शुरू की।इसी दौरान ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकता देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, वह शव देखकर बेहाल हो गए। घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद जाजमऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक की मां प्रेमा देवी, भाई सूखी लाल, रामू, सर्वेश और बहन सिया दुलारी, रेनू, सोनी रो-रोकर बेहाल होती रही। गंगा घाट कोतवाली प्रभारी रामपाल प्रजापति ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
3 hours ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
7 hours ago
Check Also
Close