देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।सफीपुर कोतवाली परिसर मे एस पी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस एस पी ने फरियादियों की शिकायत सुन गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक सिदार्थ शंकर मीना के समक्ष पहुचे जमालनगर गैर एहतेमाली निवासी सिराज अहमद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी इंस्ट्राग्राम आई डी हैक कर मुझसे संबंधित लोगो से पैसे की मांग की जा रही है अनजाने में लोगो को ठगा जा सकता है. एस पी ने साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए. इसी प्रकार 13 प्रार्थनापत्र आए जिसमे 7 मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए गए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने हेड मुंशी सरोज कुमार श्रीवास्तव से पूर्व में दर्ज शिकायतों का रजिस्टर तलब कर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र, प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।