सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सफीपुर ब्लॉक क्षेत्र के नौबतपुर गांव में बकरी का बच्चा निकालने के लिए सूखे कुएं में उतरे दो युवकों की हुई मौत पर क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर ने आज गांव जाकर परिजनों को ढाढस बंधाते हुए उप जिलाधिकारी नवीनचंद्र की उपस्थिति में दैवीय आपदा के तहत चार—चार लाख रुपए धनराशि के स्वीकृति पत्र परिजनों को सौपते हुए हर सम्भव सरकारी मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लेखपाल शिव शरण बाजपेई ,ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मंगलवार की देर शाम नौबतपुर गांव निवासी लाला की बकरी रात के अंधेरे में रात लगभग 7.30 बजे कुंए में गिर गई जिसे निकालने के लिए लाला 40 वर्ष पुत्र धनी राम कुंए में गया जिसके बाद बबलू 25 वर्ष पुत्र दर्शन भी कुंए में उतर गया परंतु लगभग 1.30 घंटा बीत जाने के बाद दोनो वापस नहीं निकले तो परिजन परेशान हो गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया ।घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू करा दोनो को बाहर निकाल सी एच सी लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन आक्सीजन लेवल कम हो जाने के कारण दोनो युवकों की मौत हो चुकी थी जहां दोनो को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।क्षेत्रीय विधायक और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपयों की मदद की गई।