सचिन पांडे
उन्नाव।। पौधारोपण महाअभियान के माध्यम से एक एक पौध लगाकर संरक्षण कर हमें अपने वातावरण को शुद्ध करना है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके यह वक्तव्य महाअभियान के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ला ने व्यक्त किया । मियाँगंज ब्लाक सभागार में कुटीवीर बाबा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण महाअभियान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे संजय शुक्ला ने कहा कि हम-सब अपने लिए अपनी भावी पीढ़ी के सुखमय जीवन के लिए पौधारोपण करते हुए उसका लालन-पालन संरक्षण करें । जिससे वह पौधा वृक्ष के रूप में बड़ा होकर वातावरण को शुद्ध करे। कार्यक्रम को बीजेपी नेता महेन्द्र गुप्ता बब्लू,रामनरेश सिंह,सुरेश चन्द्र निर्मल प्रधान,रामू तिवारी,राजेन्द्र सिंह,अनुज दीक्षित,हरिप्रसाद विश्वकर्मा आदि ने सम्बोधित किया । मुख्य रूप से अलख नारायण मिश्र,प्रेम शंकर उर्फ बैरागी यादव,अनिल शुक्ला,सागर गुप्ता,पंकज दुबे,विमलेश कुमार, संजय सिंह,विजय सिंह,गीतादेवी, मनमोहन मिश्र,राजपाल सिंह, पृथ्वीपाल सिंह,नरेन्द्र सिंह,उपेन्द्र प्रताप सिंह,सन्तोष राठौर आदि सैकड़ों लोगों ने एक एक पौध लेते हुए उसके संरक्षण की शपथ ली