उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न ऐतिहासिक शिव मंदिरों में आज सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई।बांगरमऊ नगर के बाबा बोधेश्वर मंदिर पर सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। शांति व्यवस्था बनी रहे व माहौल न बिगड़े इसके लिये महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग लाइन लगी थी।
बांगरमऊ के बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर,फतेहपुर चौरासी के आनंदेश्वर, दूधेश्वर, बूढ़े बाबा मंदिर फतेहपुर चौरासी एवं सराय के साथ खेरेश्वर मंदिर, बलखंडेश्वर मंदिर, बाबा नर्मदेश्वर महादेव पत्थर शिवाला गंजमुरादाबाद, बिल्लेश्वर महादेव मंदिर, बलखंडेश्वर आदि में लोग सुबह से ही जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले भक्त जैसे ही शिवलिंग के करीब पहुँचते तो वह दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र, फल-फूल व शहद आदि से देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करते और हर-हर महादेव के नारों से मंदिर गुंजायमान हो जाते । मंदिरों में आने वाली महिला भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। तहसील क्षेत्र के अन्य बड़े मंदिरों के साथ छोटे बड़े सभी मंदिरों में भी शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। नगर पंचायत ऊगू मे स्थित गायत्री शक्ति पीठ स्थित, महाकाल शिवमंदिर, शिव जी बाबा अवगढ़ नाथ मंदिर, शिव जी नीलकंठ महादेव मंदिर , तमाम शिवमंदिरों में सुबह से शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की। श्रद्धालु हाथ में सजी पूजा के थाल जिसमें दीप, धूप, नेवैद्य, धतूरा, बेलपत्र आदि लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा लगाए जा रहे बम भोले के उद्घोषों से पूरा मंदिर परिसर दिन भर गूंजता रहा। अनेकों मंदिरों में भगवान भोले नाथ का श्रंगार कर आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक के दौरान वहां तमाम भक्त बम बम भोले के जयकारे लगाते रहे । मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। गोकुल बाबा मंदिर में भी हजारों की संख्या में सुबह से ही शिव भक्तों ने दर्शन कर मनोकामना की है। बांगरमऊ के बाबा बोधेश्वर धाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार से पूरे सावन भर मेला आयोजित होता है। इस मेले में दूर-दूर से भक्तों की भारी भरकम भीड़ आती है। इस मेले के आयोजन के लिए भी पुलिस व प्रशासन द्वारा बंदोबस्त किए गए हैं। आज पहले सोमवार को यहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां पर जागरूकता के लिये समय समय पर अनाउंसमेंट किया जा रहा था। आने जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।