थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार सिंह, अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र थाना हसनगंज पुलिस ने वादी संतोष कुमार श्रीवास्तव, निवासी ग्राम व पोस्ट बिरौना थाना मल्लावां जनपद हरदोई,बनाम आरोपी शिवम सोनी,हालपता लालजी पाण्डेय का किराये का मकान चरही गोकर्णनाथ पाकॅ, थाना हसनगंज लखनऊ को वादी के पुत्र शिव श्रीवास्तव, डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ पर मारपीट करना व कुछ समय पश्चात हत्या कर देने की कोशिश करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, आरोपी फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर, गिरफ्तार किया गया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना हसनगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,आरोपी को मा0 न्यायालय भेजा गया है,