देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा बुजुर्ग की हत्या करने वाले अभियुक्त को आलाकत्ल एक अदद आधी ईंट बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.6.2024 को प्रार्थी सुनील कुमार पुत्र बुधई निवासी ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर तहरीर दी कि प्रार्थी के पिता बुधई कटरी मे अपने खेत मे रखवाली करने के लिए कटरी मे छप्पर डाल कर रहते थे। तथा वही पर अपनी भैंस को भी रखते थे तथा उसी देखभाल वहीं रहकर करते थे। घर से मैं सुबह शाम खाना लेकर जाता था दिनांक 28.6.24 को साम 7 बजे खाना देकर आया था। दिनांक 29.6.24 को समय करीब सुबह 6 बजे प्रार्थी भैंस दुहने व परवल तोड़ने अपने खेत पहुंचा तो देखा कि मेरे पिता चारपाई पर पड़े है उनकी कनपटी के बाई तरफ चोट लगी है खून काफी बहा है और उनकी और उनकी मृत्यु हो चुकी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 184/24 धारा 302 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया। दिनांक 07.07.2024 को थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश पुत्र स्व० महेश निषाद निवासी ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर परशुरामपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद अद्धी ईट बरामद की गई।