शिवम शर्मा
उन्नाव। शहर के नासिर खा इमाम बाड़े में मोहर्रम को लेकर मौलाना फैज़ हसन सफ़वी ने बैठक कर कमेटी के लोगो से अहम मुद्दों पर बैठक कर मीटिंग की है। हर साल की तरह इस साल भी जुलूस का सिलसिला रहेगा और बड़ी ही शान और शौकत के साथ जुलूस को निकाला जाएगा। कहा की मोहर्रम के जुलूसो में सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन किया जाए। मौलाना ने हर ताज़िया रखने वाले से साथ में एक पेड़ लगाने की भी अपील की है। इस बैठक में मुख्य रूप से मौलाना फैज़ हसन सफ़वी, नियाज़ खान कमेटी अध्यक्ष, मोहम्मद अहमद, तनवीर खान, शाहबाब हुसैन, कमेटी के आदि लोग मौजूद रहे।