देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बाइक सवार युवक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मोर्चरी में पंचायतनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ जाँच पड़ताल की है। बता दे की थाना अचलगंज क्षेत्र के शेखपुर नरी पोस्ट आटा बंथरा के रहने वाले रामचरण का 20 वर्षीय बेटा विजय देवारा खुर्द में किसी काम से आया था। बुधवार की देर रात वह वापस लौट रहा था इसके दौरान देवारा खुर्द गांव के पास ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नन्हकी ने बताया कि 2 साल पहले ही उसका विवाह हुआ था और एक माह का बेटा है पति की मौत के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने गंगा घाट कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।