उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मदरसे के बच्चे शहर मे लगाएंगे 20 हजार वृक्ष

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव। मदरसों के बच्चों की बड़ी पहल देखने को मिली है। वारसी इस्लामिक स्कूल मे तालीम लेने वाले 125 बच्चो ने शहर मे 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। बच्चो ने आज मौलाना वा स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मदरसे से पौधे लगाने की शुरुआत की है। मदरसे के बच्चो के साथ मौलाना ने मिलकर वृक्षा रोपण किया है। मदरसे के बच्चे हांथो मे पौधे लेकर लोगो को जागरूक करेंगे। पौधा लगाना है पेड़ बनाना है, सेफ ट्रीस सेव लाइफ के स्लोगन के साथ जागरूक अभियान चला रहे है। मदरसे मे पढ़ने वाले बच्चे शाहर मे अलग-अलग इलाके मे जाकर उन जगाहों पर पेड़ लगाएंगे जंहा पर पेड़ नहीं हैं। मदरसे के मौलाना गुलाम फरीदी ने कहा की सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं की सरकार ही पेड़ लगवाएं हम सब की जिम्मेदारी हैं की हम और आप आगे आकर पौधे लगाए। जिससे पेड़ लगने से देश दुनिया का फायदा होगा लोगो को ऑक्सीजन मिलेगी। मौलाना गुलाम फरीद ने कहा है कि हमको पौधा लगाने के साथ उसको बचाने की भी जिम्मेदारी है। जो लोग भी पौधे लगाते हैं उसकी देखभाल भी करें। हम लोगों की एक यह भी मुहिम है कि हम लोग को जल भी बचाना है। मौलाना कहा कि अक्सर बाइक से पानी बाहर करता है हमारी जिम्मेदारी रहे कि उन पाइप को बंद कर दे जिससे पानी बच सके। अगर उसकी टोटी खराब हो तो आप कोशिश करके उसको अपने पैसों से खरीद कर रोटी लगवा दे जिससे पानी बचाया जा सके।

जनपद मे हजारी टोला स्थित औलिया शहीद दरगाह पर मदरसा वारसी इस्लामिक स्कूल में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर मदरसा वारसी इस्लामिक स्टाफ अतिथियों एवं बच्चों वा स्थानीय पुलिस कर्मियों ने मिलकर हर किस्म के 20 हजार पेड लगाया। वंही मदरसे के बच्चो ने कस्बा वासियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर मदरसे के मौलाना पौधारोपण कर पेड़ लगाने से मिलने वाली नेकी तथा दैनिक जीवन में मिलने वाले लाभ व अन्य ज्ञान वर्धक बातें साझा कीं गई एवं कहा गया कि कस्बे के और भी क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए हर संभव मदद और लोगों को जागरूक किया जायेगा मदरसे के सभी बच्चे अपने अपने इलाके मे पेड़ लगाएंगे और बाद मे उसकी देखभाल भी करेंगे। हम सब की जिम्मेदारी हैं की हम और आप आगे आकर पौधे लगाए। जिससे पेड़ लगने से देश दुनिया का फायदा होगा लोगो को ऑक्सीजन मिलेगी।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button