देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर कस्बा गंजमुरादाबाद के निकट हरदोई की ओर से आ रही रोडवेच ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चालक सहित तीन सवारियां घायल हो गई। जिन्हें बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आसपास के लोगों ने रोडवेच बस को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। बांगरमऊ से शनिवार दोपहर डग्गामार ऑटो 5 सवारियां बैठकर मल्लावां की ओर जा रहा था। तभी हरदोई उन्नाव मार्ग पर कस्बा गंजमुरादाबाद मरी कंपनी मोड़ पर हरदोई की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेच बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गये। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। घटना मे हरदोई जनपद के थाना मल्लावां क्षेत्र के गंज जलालाबाद के रहने वाले सुनील कुमार (32) पुत्र गंजू, श्री कृष्ण पुत्र गुलाब निवासी पंपापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव, लक्ष्मण पुत्र राम अवतार निवासी हजरतपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के निवासी मुन्नी मियां तलैया के रहने वाले बबलू पुत्र निहाली, ऑटो चालक रामचंद्र निवासी मल्लापुर थाना बांगरमऊ घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया, कोतवाल राजकुमार, एसडीएम नम्रता सिंह पहुच जांच पड़ताल की है। क्षेत्राधिकार बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि आज 12 बजे लगभग सूचना मिली की थाना बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव और हरदोई मार्ग पर 1 रोडवेज और आटो के बीच में एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहाँ पर आटो में सवार 3 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 3 व्यक्ति घायल थे। घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया उनके इलाज के लिए जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही मिटकॉन के शव को करने में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।