उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशाओं के भुगतान, नियमित टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, मलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, सीएचसी/पीएचसी/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर डाॅक्टर/सीएचओ की उपलब्धता, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वीएचएनडी सेशन पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम जनपद में दृढ़ता के साथ संचालित किये जायें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुॅच सके। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जनपद में कार्यरत आशा बहुओं के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि काम करने के बावजूद भी आशा बहुओं को औसत भुगतान 6125/-से काफी कम किया जा रहा है, जो अधिकारियों की शोषक प्रवृत्ति को दर्शाता है, इसको लेकर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि किसी भी फील्ड लेवल वर्कर का आर्थिक शोषण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नही जायेगा। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित नही रहने चाहिए। उन्होने सीएमओ सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र पर आवश्यक दवाओं एवं डाॅक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का प्रयास करें ताकि जिला अस्पताल तक लोगों को कम से कम आना पडे़।

डीएम ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में इस योजना से आच्छादित सभी परिवारों तथा लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के कुल 17,37,986 लाभार्थी आच्छादित हैं, जबकि अभी तक मात्र 9,32,317 लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब अलग से किसी आईडी की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोई भी पात्र नागरिक अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से वेबसाइटhttps://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार से जुडा मोबाइल आवश्यक है।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा सहित समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button