देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे हैं मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस परिजनों का रो रो पर बुरा हाल होता रहा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पीएम कराया है मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दे की कोतवाली क्षेत्र के रुपानी खेड़ा गांव का रहने वाला बिरजू कुमार (35) पुत्र बाबूलाल मजदूरी करके अपने घर का जीवन यापन चलता था। शुक्रवार को वह मगरवारा चौकी क्षेत्र के एक घर में हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था। काम करने के दौरान ही बिरजू छत पर था और पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ में मौजूद अन्य साथियों ने उसे आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मकान का निर्माण कर रहे मालिक ने मजदूर के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां शव देखकर रो बेहाल होते रहे। घटना की जानकारी पर चौकी इंचार्ज मगरवारा ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना के बाद पत्नी रामदेवी रो रो कर बेहाल होती रहे।