थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने, आरोपी अभिषेक तिवारी, निवासी 544,ग,1609, प्रेम नगर बरौरा हुसैनबाड़ी बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ, आरोपी को जिसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया व्यक्ति भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया पकड़ा गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,