शिवम शर्मा
उन्नाव।।नगर में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घर में साड़ी से झूल रहे उसके शव को नीचे उतार कर डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के शास्त्री नगर में बीती रात एक 15 वर्षीय किशोर का शव घर में साड़ी के फंदे से लटका मिला है।
बताया जाता है कि मृतक सत्यम के माता-पिता सहित सभी परिजन रिश्तेदारी बड़ा गांव गए हुए थे जहां मृतक की मां की दादी की मौत हो चुकी थी। इस सिलसिले में आज बृहस्पतिवार सुबह करीब 8: बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई तो मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दी। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई करते हुए शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
मां कांती ने बताया कि एक पुत्री दो पुत्र थे जिसमें बड़ा पुत्र हर्ष 18 वर्षीय बगलोर में काम करता है। दुसरा पुत्र सत्यम 15 वर्षीय जो पिता विनय सैनी के साथ हलवाईगिरी के काम में हाथ बटाता था जिसकी मौत हो गई है।छोटी बेटी नैना 9 वर्ष की है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि पिता की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद जांचकर कार्रवाई की जायेगी।