देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।जनपद के थाना अचलगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी के जेवरात व एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना अचलगंज पर दिनांक 19.06.24 को आगन्तुक राजू शाहू पुत्र राममोहन शाहू नि0 ग्राम बन्थर थाना अचलगंज उन्नाव ने उपस्थित थाना आकर चोरों द्वारा वादी के भतीजे के घर पर जेवर व अन्य कागजात चोरी कर लेना व गांव से एक अन्य मो0सा0 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 183/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 20.06.2024 को थाना अचलगंज पुलिस द्वारा आटा बन्थर के बीच में तालाब के पास से मुकदमा उपरोक्त से अभियुक्त श्यामबाबू उर्फ राजबहादुर पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम बंथर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को चोरी गये सामान एक अदद हाफ पेटी सफेद धातु टुटा हुआ, एक अदद चाबी छल्ला सफेद धातु, एक जोड़ी खड़वा सफेद धातु, 5 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक बच्चे की हाय पीली धातु, एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP 35AZ 6132 के बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।