सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।गंजमुरादाबाद में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की एक बैठक संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित विकासखंड कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफल बनाए जाने हेतु चर्चा की गई।
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी अपना पूरा सहयोग नहीं देंगे तब तक इस अभियान को कामयाब नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपना माइक्रो प्लान जल्द बनाकर 27 जून तक अपने मुख्यालय को अवश्य प्रेषित कर दें। ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण 24 से 27 जून के मध्य अवश्य कर लिया जाए। स्थानीय निकाय नगर पंचायत 26 जून को संबंधित स्टाफ का संवेदीकरण करें। ग्राम प्रधान/ ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण 27 से 28 जून के मध्य अवश्य कर लिया जाए। दस्तक अभियान के संचालन हेतु आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण 3 से 8 जुलाई के मध्य अवश्य कर लिया जाए। दिनांक 21 जुलाई को सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी टीटीएफ में बांगरमऊ तहसील में अवश्य प्रतिभाग करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंजेश पटेल ने मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी कई घातक बीमारियां मच्छरों से ही फैलती हैं। इसलिए मच्छरों की रोकथाम के लिए हमें पूरी तरह जागरूक रहना होगा। हमें मच्छरदानी, मार्टिन आदि का प्रयोग करना चाहिए जिससे मच्छरों से बचाव हो सके। उन्होंने फॉगिंग कराने व एंटी लारवा के छिड़काव पर विशेष बल दिया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सचान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामेश्वर आदि के साथ ही शिक्षा विभाग, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।।