देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग पर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। मार्ग से गुजर रहे बिजली विभाग की जेई ने उसे देखा तो घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची बेटी ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बता दे की हसनगंज कस्बा के रहने वाली पिंकी कश्यप (45) पत्नी स्व. जगदीश कश्यप बीती रात मोहान बांगरमऊ मार्ग अचेत अवस्था मे पड़ी मिली। इसी मार्ग से गुजर रहे बिजली विभाग के एक जेई ने पड़ा देखा तो घटना की जानकारी हसनगंज कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में पड़ी महिला को उपचार के लिए सीएचसी हसनगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर कर दिया। बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मोर्चरी पहुंची बेटी नैना ने बताया कि उसके पिता की 6 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद चाचा आधार कार्ड मंगवाकर जमीन दिलवाने की बात कह कर मां को घर बुलाया था। उन लोगों ने ही जहर खिला दिया जिससे माँ की मौत हो गई। आरोप लगाया कि वह बचपन से ही ननिहाल में रह रही है और नाना नानी ही परवरिश करते थे। फिलहाल कोतवाली प्रभारी ने मृतका के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेग