सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर शहर के अंदर तक अस्थाई दुकानदारो ने अवैध रुप से आधी सडक तक अतिक्रमण कर रखा है जिसका खामियाजा सडक से गुजरने वाले राहगीरो को जाम के झाम मे फंसकर भुगतना पडता है। अवैध अतिक्रमण को लेकर उन्नाव मे प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसको लेकर आज डीएम, सीडीओ समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ पहुँचे और उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करने के साथ ही कार्यवाही की बात कही है। बता दे की उन्नाव शहर में अवैध अतिक्रमण को हटवा दुकानदारो को अल्टीमेटम दिया है। डीएम गौरंग राठी, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम एफआर नरेंद्र सिंह, एडीएम विकास सिंह,
सिटी मजिस्ट्रेट राजीवराज, एसडीएम प्रज्ञा पांडे, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, यातायात प्रभारी सुनील सिंह, कोतवाली पुलिस टीम संयुक्त टीम के साथ बड़ा चौराहा स्तिथ कहचरी पुल के नीचे तिराहा के पास पहुंचे। जहां पर फुटपाथ पर अवैध रुप से किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। तमाम दुकानदार अपनी ढकेल व बोर्ड स्वयं ही लेकर चल दिए। अधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। इसके बाद अस्पताल रोड ओर कानपुर रोड तक अभियान चलाया। डीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं उन्होंने मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराए जाने की बात कही है। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण के चलते शहर से आवागमन करने वाले राहगीरों को इस भयंकर गर्मी में जाम से जूझना पड़ता है जिससे उन्हें समस्याएं हो रही है। यदि नियमों का कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई भी की जाएगी।