उन्नाव। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित करायी गयी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 10-10 छात्र-छात्राएं पुस्तकें व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए। सम्मानित छात्र व छात्राओं में हाईस्कूल से अनुष्का देवी, जानवी सिंह, वर्षां वाजपेयी, सुप्रिया शर्मा, दिव्यांशी सिंह, सुभी वाजपेयी, श्रेया शर्मा, जिया चैधरी, श्रेया पटेल, विनीत सोनी एवं इंटरमीडिएट से शिवांश सविता, आंकाक्षा सिंह, नेहा वर्मा, प्रिया सिंह, शिवांशी मिश्रा, दीक्षा शुक्ला, आदित्य राजपूत, शिवम, अलंकृता शर्मा तथा स्वतंत्र यादव हैं।
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी मेहनती व होनहार हैं तथा आपके माता-पिता, प्रेरणास्रोत व शिक्षक/गुरूजन आदि बधाई के पात्र हैं। जीवन में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी विद्यार्थी गण अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने जनपद, प्रदेश व देश का नाम दुनियां में रोशन करें। इस दौरान डीएम ने बच्चों व उनके अभिवाकों से वार्ता की तथा भविष्य में बच्चें क्या बनना चाहते हैं, क्या उनके आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं आदि के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष यात्रा को भी बच्चों से साझा किया। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कठिन से कठिन परिस्थिति में भी संयम नहीं खोना चाहिए। हमारी सफलता में किताबों की अहम भूमिका होती है, इसलिए महान व्यक्तियों के बारे में जरूर पढ़ें। स्वप्रेरणा ही व्यक्ति को उसके मुकाम तक पहुॅचाती है, इसलिए स्वप्रेरित व स्वअनुशासित बनें। उन्होंने कहा कि सफलता में हेल्थ की भूूमिका अहम होती है। इसलिए योगा, खेल व अन्य शारीरिक गतिविधियों में भी समय दें। मोबाइल दो धारी तलवार है इसका उपयोग सीमित व ज्ञानवर्धक क्रियाकलापों के लिए ही करें। अपने से बड़ों व अभिवाकों के साथ संवाद करें तथा कुसंगतियों से बचें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह, सहायक आयुक्त श्याम सुन्दर पाठक, जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित मेधावी छात्र-छात्राएं व उनके अविभावक गण आदि मौजूद रहे।