थाना हुसैनगंज प्रभारी रामकुमार गुप्ता लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस को वादी मुकदमा अरुण चंद्र श्रीवास्तव, निवासी 6 बी 171 वृन्दावन योजना थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, थाना स्थानीय पर तहरीर दि मुकदमा पंजीकृत कराया, अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की पत्नी सुषमा अस्थाना जो गले में पहने हुए थे सोने की चेन शातिर लुटेरे छीन कर भागे, थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता को इस सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को खोजने में लगा दिया, मुखबिर खास की सूचना पर, चेन छीनकर जो व्यक्ति भाग गया था, वह व्यक्ति पेट्रोल पंप के आगे रेलवे स्टेशन के पास बने हुए बस अड्डे पर खड़ा है कहीं जाने की फिराक में है, थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता ने तत्काल पुलिस टीम के साथ निकल पड़े, चोरों ओर घेर घार कर पकड़ लिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम आरोपी मुकेश निषाद उर्फ कालिया उर्फ कल्लू, निवासी ग्राम मथुरापुर थाना बासी जनपद सिद्धार्थनगर, कब्जे से 7700 रुपये बरामद हुए, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,