सचिन पाण्डेय
उन्नाव।काम से बाहर गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नहर पटरी पर शव मिलने से परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है। भाई की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के गांव नैनीखेड़ा निवासी लगभग पैंतीस वर्षीय रामदीन पुत्र स्व मिश्रीलाल का शव शनिवार सुबह ग्राम डकौली के सामने शारदा नहर पटरी पर सड़क के किनारे पड़ा मिला। जानकारी होने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।मृतक के भाई ओमकार की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ओमकार ने बताया कि रामदीन शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कहीं गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।।