सचिन पाण्डेय
उन्नाव।विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर गांव में हर घर जल योजना के तहत विगत कई माह से भूमि गत पाइप लाइन डाली जा रही है।जिससे पुरानी पाइप लाइन पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है।एक माह से पेय जल सप्लाई ठप पड़ी है।ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में एक किलोमीटर दूर या दूसरे गांव से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है ।जल निगम के एक्चियन , जे ई , ए ई साहब ग्रामीणों का मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे।
उक्त साहबो से मेरा निवेदन है कि जल्द चुनाव की थकान उतार कर हम ग्रामीणों की पेय जल संकट का समाधान करने की कृपा करे।
मालूम हो कि परियर के अधिकांश भू भाग का जल खारा हैं।जिसको जानवर भी नहीं पीते।
सरकार बहुत सख्त हैं।
उससे ज्यादा सख्त अधिकारी है जो हम लोगो का फोन तक रिसीव नहीं करते।