ब्यूरो रिपोर्ट
उन्नाव।।बीते दिवस मोहान बीजेपी विधायक बृजेश रावत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह एक युवक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहें हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल किया।इस मामले में विधायक ने भी अपना पक्ष रखते हुए मीडिया को जानकारी दी है।
विधायक ने बताया कि उनका एक छोटा भाई है जो उन्नाव में रहता हैं।उसने विधायक को जानकारी दिए बिना गाँव स्थिति बाग में जाकर आम तोड़वा दिए।विधायक को जब मामले की जानकारी हुई तो वह बाग पहुँचे वहाँ उन्होंने देखा बाग में सब कच्चे आम बिखरे पड़े हुए है। पूरी बाग को तहस नहस कर दिया गया है।वहाँ मौजूद एक लड़के से विधायक ने कहा कि तुम आम तुड़वा रहे हो हमे जानकारी नही दे सकते थे।विधायक ने कहा कि मेरी छवी धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।प्लान करके मेरी बाग में आकर नुकशान किया गया है।वहाँ का कुछ न दिखा कर मेरी कुछ सेकेंड की वीडियो वायरल की जा रही है।वीडियो में विधायक ने ये भी कहा कि जिस भाई को मैंने पढ़ाया लिखाया और अध्यापक बनाया आज उसी ने षड्यंत्र रज कर मेरी छवि धूमिल करने का काम किया है। इससे मैं बहुत आहत और दुखी हूँ।
विधायक हमारे चाचा है हमे उनसे कोई नाराजगी नही, युवक ने भी दिया स्पष्टीकरण-वीडियो जारी करते हुए युवक ने बताया कि विधायक जी के भाई उन्नाव से आये हुए थे उन्होंने कहा चलो आम तोड़ना है हम दो लेबर लेकर आम तोडने चले गए।जब विधायक जी बाग पहुँचे तो 10 कैरट आम टूटे देख कर विधायक जी नाराज हो गए।उन्होंने गुस्से में हमे एक थप्पड़ मार दिया।विधायक जी हमारे चाचा हैं हमें उनसे कोई नाराजगी नही है।।