थाना सआदतगऺज प्रभारी ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त हो रही है
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली, की नवीननगर एचडीएफसी बैंक के पीछे वाली गली में, स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति तमंचा लेकर लहरा रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, बताए हुए स्थान पर पहुंचकर उस व्यक्ति ने पुलिस को देखा भागने की प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर घार कर गिरफ्तार किया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय गोस्वामी, निवासी 545क 134,मोनार्क सिटी डिप्टी खेड़ा आवास विकास कॉलोनी थाना पर, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,