सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।लोकसभा चुनाव में उन्नाव सदर तहसील स्थित परियर पंचायत में कुल मतदाता 5,367 में सिर्फ 3,184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।इस तरह 60.5% मतदान किया गया।जो कि 2019 की अपेक्षा 4,5% अधिक रहा जिससे लोगों की जागरुकता का पता चलता है कि लोगो ने देश हित को सर्वोपरि मानकर मतदान किया 18वर्ष की आयु पूर्ण कर पहली बार वोट डालने का उत्साह भी कम नहीं था । शिवम् सोनू पुत्र अयोध्या ने अपना पहला मतदान करते हुए कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूँ कि देश के लिए वोट कर रहा हूँ। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के डिप्टी चेयरमैन सतीश बाजपेई ने भी अपनी पत्नी मधू बाजपेई सहित देश के नवनिर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट किया।