थाना महानगर प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस द्वारा,1 लाखों की गबन करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, वादी मयूर अग्रवाल, निर्देशक वैल्यू प्लस रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, शोरूम वैल्यू प्लस मंदिर मार्ग महानगर, लखनऊ में कार्यरत स्टोर मैनेजर अभियुक्त सैफ अली, व अनिल कुमार,द्वारा फर्म में रखें,269, सामानो जिनका मूल्य, करीब 41,22526,रु0 का कई बार गण करने के संबंध में थाना स्थानीय पर, पंजीकृत कराया गया, आरोपी अनिल कुमार, निवासी 551, 640 न्यू बलदेव बिहार तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, को गिरफतार किया, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,