थाना सआदतगऺज प्रभारी ब्रजेश सिंह,की कार्यवाही से अपराधी हुए परेशान,
अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को, वादी सैफ समदी, निवासी मंसूरनगर थाना सहादतगंज, थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि,बाबत अभियुक्तगण द्वारा मां को नशीला पदार्थ खिलाकर, घर से रुपए व जेवराज चोरी कर लिया, बनाम सोहेल, उपरोक्त पंजीकृत किया गया मुकदमा, नामित अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर, पकड़े गए अभियुक्तगण, उसमें से एक व्यक्ति भाग निकला लेकिन थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने दौड़कर पकड़ लिया, उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया हिरासत पुलिस में लिया, आरोपीगण 1 सुहैल, निवासी अनवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर,2 शरीफ, निवासी अनवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर,3 शकील, निवासी अनवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर, कब्जे से, तीन हार सेट, एक जोड़ी कंगन, चार गले की चेन, पांच अंगूठी, दो जोड़ी चूड़ी, एक मांग टीका पीले धातु का,व 49,260, रुपए नगद बरामद किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,