देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। झोपड़ी बनाकर आम के बाग में रहे रहे एक युवक की हत्या कर शव उसी झोपड़ी के नीचे रखकर जला दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सहित एडिशनल एसपी ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है। बता दे की कोतवाली क्षेत्र के कस्बा न्योतनी के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सुशील मौर्य (40) पुत्र रामपाल मौर्य बीते 10 सालों से कस्बे के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर अपने आम के बाग में खर फूस की झोपड़ी बनाकर रह रहा था। बीती रात हत्या कर शव झोपड़ी के नीचे रखकर जला दिया गया। पास में ही खून पड़ा हुआ था। ग्रामीणों में चर्चा है की पहले युवक की किसी धार दार हथियार से हत्या की गई फिर शव झोपड़ी में रख कर जला दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ संतोष सिंह, एडिशनल एसपी प्रेमचंद, पुलिस फिल्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव को पीएम के लिए भेजा है।